सब्जियों के दामों में उछाल, टमाटर 60 रुपये किलो के पार
आलू और प्याज छोड़कर लगभग सभी सब्जियों के दामों में पांच से 30 रुपये किलो का इजाफा हुआ

हाथरस। बारिश का असर सब्जियों की फसल पर पड़ रहा है और आवक कम होने से पिछले 15 दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर का भाव को 60 रुपये किलोग्राम के पार पहुंच गया है। हरे पत्तेवाली सब्जियों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है। हाल यह है कि थाली से सब्जियां गायब होने लगी है। आलू और प्याज छोड़कर लगभग सभी सब्जियों के दामों में पांच से 30 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। धनिया साठ रुपये से बढ़कर 100 रुपये प्रतिकिलोग्राम पर पहुंच गया है। फुटकर सब्जी विक्रेता अनिल कुमार का कहना है कि इस समय मंडी से ही सब्जियां महंगी मिल रही है। इसलिए उन्हें भी महंगी बेचनी पड़ रही है। कुछ तो थोक दाम पर ही बेचनी पड़ रही है, जिससे ग्राहक न टूटे। थोक विक्रेता ओमप्रकाश का कहना है कि बारिश के मौसम में हर साल इस तरह की स्थिति होती हैं। दूसरे जिलों से आने वाली सब्जी, खासकर टमाटर आदि पर अधिक असर पड़ा है। जिले में बारिश कम होने के कारण यहां स्थानीय सब्जी आ रही है। दूसरे शहरों के मुकाबले यहां दाम कम बढ़े हैं।सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों पर प्रभाव पड़ रहा है। कुछ सब्जियों की पैदावार कम हो जाती है। इसका असर बाजार पर हो सकता है।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट