हाथरस

हींग का स्टॉल बंद कर स्टेशन मास्टर को थमाई चाभी, आरपीएफ प्रभारी पर लगाया यह आरोप

उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संचालित हींग के स्टाल का संचालन बंद कर दिया गया

हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संचालित हींग के स्टाल का संचालन बंद कर दिया गया है। स्टाल संचालिका ने आरपीएफ प्रभारी पर सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे से की गई है। इस पर एडीआरएम को जांच सौंपी गई है। रेलवे प्रशासन की ओर से हर एक स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय वस्तुओं का प्रोत्साहन दिए जाने के लिए स्टॉल लगवाए गए हैं। हाथरस जंक्शन स्टेशन पर हींग के स्टॉल का संचालन महिला कैंटीन संचालिका प्रिंसी कुमारी की ओर से किया जा रहा था, लेकिन अब इस स्टॉल का संचालन नहीं किया जा रहा। प्रिंसी कुमारी का कहना है कि आरपीएफ प्रभारी द्वारा उस स्टॉल को चलाने की एवज में उनसे सुविधा शुल्क की मांग की जाती है, नहीं देने पर उल्टे सीधे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे भयभीत होकर अब वह स्टॉल का संचालन नहीं कर रहीं। इसकी चाभी उन्होंने स्टेशन मास्टर को दे दी है। उनका कहना है कि जब तक आरपीएफ प्रभारी नहीं हटाए जाएंगे, वह काम नहीं कर पाएंगी। इधर, आरपीएफ प्रभारी डीपी सिंह ने सभी आरोपों को खारिज किया है, उन्होंने कहा कि हींग का स्टॉल न चल पाने के कारण नाटक किया जा रहा है। यही कारण है कि चाभी को स्टेशन मास्टर ने हाथ तक नहीं लगाया है। वह आज भी स्टेशन मास्टर की मेज पर पड़ी है। सीनियर डीसीएम प्रयागराज हिमांशु शुक्ला का कहना है कि डीआरएम ने मामले की जांच एडीआरएम को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!