अलीगढ़

स्वच्छता को आदत बनाने से बदलेगी शहर की स्वच्छता

स्वच्छ अलीगढ़–स्वस्थ अलीगढ़ अभियान के दूसरे दिन दुकानदारों को स्वच्छता की दी गई सीख

महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की पहल पर चल रहे स्वच्छ अलीगढ़–स्वस्थ अलीगढ़ अभियान के दूसरे दिन नगर निगम अलीगढ़, अर्बन एनवायरोटेक तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सोशल वर्क डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।मैरिस रोड, दोदपुर, रेलवे रोड, रसलगंज, सेंटर पॉइंट और रामघाट रोड पर दुकान–दुकान जाकर दुकानदारों को समझाया गया कि वे अपने प्रतिष्ठान का कचरा नीले और हरे डस्टबिन में अलग–अलग डालें तथा स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। शहर के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों की इस भागीदारी का स्वागत करते हुए महापौर और नगर आयुक्त ने कहा कि यदि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देंगे तो निश्चित रूप से इसका गहरा प्रभाव दिखाई देगा।सोमवार शाम के समय सेंटर पॉइंट से मैरिस रोड, रसलगंज, रामघाट रोड, रेलवे रोड, दोदपुर रोड नगर निगम की टीमें घर–घर एवं दुकान–दुकान पहुंचीं और लोगों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि इस अभियान को जन–जन तक पहुँचाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, मेडिकल एसोसिएशन, एनसीसी कैडेट्स व रोटरी क्लब जैसे संस्थानों से इस जन–आंदोलन में सक्रिय सहयोग की अपील की।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अलीगढ़ की स्वच्छता तभी बदलेगी जब हर नागरिक संकल्प ले कि प्रतिदिन आधा घंटा अपने आसपास की सफाई को देंगे। इंदौर भी कभी अलीगढ़ जैसा था लेकिन वहाँ की जनता के दृढ़ संकल्प ने उसे देश का स्वच्छतम शहर बना दिया। अब अलीगढ़वासियों को भी ऐसा ही संकल्प लेना होगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!