हाथरस

महावीर चौक स्थिति कीर्ति स्तम्भ तोड़ा,जैन समाज मे आक्रोश, आरोपियों पर कार्यवाही एव पुननिर्माण की माँग

नयागंज, महावीर चौक स्थिति कीर्तिस्तम्भ को अज्ञात ट्रक द्वारा तोड़ने पर जैन समाज के लोगों ने गहरा रोष व्यक्त किया

हाथरस। नयागंज, महावीर चौक स्थिति कीर्तिस्तम्भ को अज्ञात ट्रक द्वारा तोड़ने पर जैन समाज के लोगों ने गहरा रोष व्यक्त किया है। श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में पुननिर्माण कराये जाने की मांग करते हुये एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौपा गया। ज्ञापन में श्री जैन नवयुवक सभा का अध्यक्ष एवँ प्रेस क्लब आफ हाथरस के अध्यक्ष ने कहा है कि घटना दिनांक 18 अगस्त २०२५ समय रात्रि 10:15 से 10:45 के बीच की है। महावीर चौक, नयागंज पर श्री १००८ नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने करीब ३० फुट लम्बा कीर्तिस्तम्भ का निर्माण लगभग ३ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् हाधरस द्वारा क्राया गया था। रात्री में अज्ञात ओवरलोडेड ट्रक द्वारा कीर्तिस्तम्भ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। महोदय रोड क्रॉस करके जा रही जीओ नेटवर्क एवं विद्युत् केबल ओवरलोडेड ट्रक में फस गई जिसके चलते कीर्तिस्तम्भ तारो में उलझ गया और तेज गति से जा रहे ट्रक द्वारा कीर्तिस्तम्भ धराशायी हो गया। घटना की जानकारी मंगलवार 19 अगस्त 2025 की सुबह जब जैन समाज के लोगों को हुई तो सेकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हो गए और चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मैंने तत्काल आपसे फोन पर बात की। मैंने जब जैन समाज के आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जैन समाज के लोगों को आश्वाशन दिलाया है कि एस डी एम साहब ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। महोदय आपके निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चाँद गौतम एवं चावर गेट चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के साथ मिलकर हम सभी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये है। उसमे एक लाल रंग का ट्रक दिखाई दे रहा है। इसी ट्रक ने जैन समाज के बने कीर्ति स्तम्भ को क्षतिग्रस्त किया है।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने स्तर से कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर लापरवाही से ट्रक चलने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए निर्देश देने का कष्ट करे।
जैन समाज के पर्युषण पर्व 28 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहे है। कीर्तिस्तम्भ पर जैन समाज के लोगो द्वारा पूजा अर्चना भी की जाती है। ज्ञापन में नगरपालिका परिषद् के द्वारा कीर्तिस्तम्भ का पुननिर्माण करने की मांग की है। इस संबंध में शिकायत की प्रतितिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन , जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।
इस अवसर पर उमाशंकर जैन, अमित जैन, आशीष जैन, विवेक जैन, सुधीर जैन, कमलेश जैन, संजीव जैन भूरा, संदीप जैन,
अनिल जैन गुड्डू, मुकेश जैन, पंकज जैन, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।

 

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!