Uncategorized

महिला शक्ति ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति ने प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह के दिशा निर्देशन में नौरंगाबाद स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति ने प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह के दिशा निर्देशन में नौरंगाबाद स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक मधुरानी जादौन रहीं। नगला मसानी गौशाला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने लड्डू गोपाल को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ममता सिंह ने कहा हमें अपने सभी पर्व हर्षोल्लास से मनाने चाहिएं।

भारती गौतमौर पूजा सेंगर ने सभी बहनों को पट्टिका ओढ़ा कर एवं रोली टीका लगाकर स्वागत किया। सृष्टि सेंगर , आशी गौतम एवं पूजा ने वो है अलबेला पर बहुत ही सुंदर नृत्य किया। अनीता ठाकुर ने मधुवन में कन्हैया पर मधुरानी ने बधाई पर एवं अनामिका ने कन्हैया मेरा पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कृष्णा गुप्ता ने सभी बहनों से कृष्ण जी से संबंधित प्रश्न सभी बहनों से पूछे जिसमें सही जवाब देने पर भारती गौतम को पुरस्कृत किया । ममता गुप्ता ने सुंदर भजन प्रस्तुति दी। समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु आशा शिशोदिया जी को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अनामिका, पूजा, मधु एवं अनीता ने अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो पर बहुत ही सुंदर लघुनाटिका के रूप में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले सभी बच्चों को लता राघव एवं मिनी रानी ने पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिएं। प्रीति गुप्ता ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया । ज्योति, ब्रजेश्वरी देवी, रोली, पूजा , मनीषा, सीमा, ममता गुप्ता, नीतू, आशी गौतम , गरिमा राघव,पूनम चौहान, प्रीति उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!