अलीगढ़

मांगें पूरी नहीं होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना मा०मुख्यमंत्री जी को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय आह्वान पर सरकार के बेरुखी पूर्ण रवैये से आहत होकर आज दिनांक 20-08-2025 को जनपद अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय आह्वान पर सरकार के बेरुखी पूर्ण रवैये से आहत होकर आज दिनांक 20-08-2025 को जनपद अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया।
पुरानी पेंशन बहाली,नि: शुल्क चिकित्सा, समान कार्य के लिए समान वेतन, आदि 31 सूत्रीय मांगों के साथ जनपद अलीगढ़ स्तर की समस्यायों जैसे हीरालाल बारहसैनी इ०का० में कन्ट्रोलर न होने के कारण वेतन, पदोन्नति,चयन व प्रौन्न्त वेतनमान न लगना, शिक्षकों के वेतन में से एनपीएस कटने के वावजूद उनके प्रान खातों में जमा न होना, एनपीएस का सरकार द्वारा राज्यांश न जमा होना, एनपीएस खातों का रखरखाव न होना ,वेतन बिल विद्यालयो में न बनकर अन्य प्राइवेट संस्था द्वारा बनाए जाना, आउटसोर्सिंग से आए कर्मचारीयों का 4-5 माह का वेतन न मिलना,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि मांगों को लेकर मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सदस्य विधान परिषद माननीय जगवीर किशोर जैन ने कहा कि जनपद अलीगढ़ का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है यहां बिना सुविधा शुल्क के शिक्षकों की कोई समस्या हल नहीं होती।इसी के चलते प्रौन्नति ,चयन, प्रौन्न्त वेतनमान आदि के प्रकरण लम्बे समय से लम्बित चल रहे हैं।एनपीएस से आच्छादित 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों की अभी तक पेंशन नहीं बनी है । प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के बेरुखी पूर्ण रवैये को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है इस पर भी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 11 जुलाई 2025 को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय लखनऊ पर आयोजित धरने पर शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आफलाइन स्थानान्तरण की सूची जारी कर दी जाएगी परन्तु आज एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी सूची जारी नहीं की गयी है।


धरने पर उपस्थित मस्तान सिंह,अमित गुप्ता, प्रताप सिंह, पृथ्वीराज शर्मा,कौशल किशोर गौतम , जयवीर उपाध्याय आदि शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों की समस्यायों को मंच के माध्यम से साझा किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला मंत्री राजेन्द्र सिंह अत्री,संरक्षक राधेश्याम शर्मा,राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के महामंत्री डॉ रनवीर सिंह आदि ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार की मंशा शिक्षक कर्मचारी विरोधी है परन्तु माध्यमिक, प्राथमिक एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एकजुट होकर हर संघर्ष के लिए तैयार है। धरने के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय श्री पूरन सिंह जी द्वारा ज्ञापन लिया गया तथा उन्होंने बताया कि जनपद स्तर की समस्यायों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।धरने का सफल संचालन जिला मंत्री मोहित जैन ने किया।
जिलाध्यक्ष ऋषीन्द्र कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। धरने पर अजय कुमार शर्मा जिला अंकेक्षक,हुकम सिंह,के०पी०सिंह मुकेश कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र,राजेश शर्मा,रीना गुप्ता, राजीव शर्मा,नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा,श्री अम्बुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कालेज, श्रीमती अनीता वर्मा प्रधानाचार्या नगर पालिका, डॉ राम किशन शर्मा,प्रधानाचार्य हिन्दू इ०का०, प्रमोद कुमार दीक्षित, हरवीर सिंह ,नीरज जैन,अल्का शर्मा,लालमन सिंह, मुमताज अहमद खान, कमलेश कुमार यादव ,यश पाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सूर्यकान्ता,लाखन सिंह,सुमन्त राज चौहान,नीरज कुमार तिवारी, अनिल शर्मा, संदीप रुहेला, पुष्प कांत शर्मा, ब्रजेश कुमार, हरी मोहन, सुरेश चन्द्र, सतीश कुमार , जयदेव सिंह, प्रदीप कुमार जैन, कृष्ण कुमार गौतम, विनोद गौतम, मोहित वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय,नवीन शर्मा, प्रेमपाल सिंह, मनीष जैन आदि शिक्षक शामिल हुए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!