हाथरस

पुलिस ने ड्रोन उड़ने की भ्रामक सूचना फैलाकर भय और अफवाह फैलाने का माहौल बनाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

25 अगस्त को तरुण पुत्र श्याम ग्राम दयानतपुर, थाना हाथरस गेट, द्वारा डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी

हाथरस। 25 अगस्त को तरुण पुत्र श्याम ग्राम दयानतपुर, थाना हाथरस गेट, द्वारा डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि ग्राम रहना थाना हाथरस गेट क्षेत्र में चोरी करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाया जा रहा है और गांव में चोर आ गए हैं। तथा अपना मोबाइल फोन बंद कर गाँव में शोर मचा दिया कि गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है और चोर आ गए हैं। इस झूठी सूचना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग भयभीत हो गए ।उक्त सूचना पर थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घटना के संबन्ध में जानकारी करने पर उक्त सूचना झूठी पाई गयी तथा सूचना देने वाले आरोपी तरुन को तलाश किया किया गया परन्तु नही मिला । जिसके संबंध में थाना हाथरस गेट पर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को भ्रामक सूचना देने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में 26 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फरार/वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भ्रामक सूचना फैलाकर गाँव में भय और अफवाह का माहौल बनाने वाले अभियोग मे नामजद एक अभियुक्त तरुन उपरोक्त को दिनाँक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर किया गया है। जिसका पूरा नाम पता तरुण पुत्र श्याम निवासी ग्राम दयानतपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है।अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

बॉक्स
📌 नागरिकों से अपील
• किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें।
• सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत स्तर पर अपुष्ट और भ्रामक सूचनाएं साझा न करें।
• यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!