श्री गणेश चतुर्थी पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेश चौकी का आयोजन
चौकी का आयोजन श्री रामकिशन कुशवाहा एवं यशपाल सिंह कुशवाहा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्थानीय भक्तों के सहयोग से किया गया

मडराक (होली चौक), 27 अगस्त – श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर पंचायत मडराक स्थित होली चौक पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भगवान श्री गणेश की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।चौकी का आयोजन श्री रामकिशन कुशवाहा एवं यशपाल सिंह कुशवाहा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्थानीय भक्तों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना व विधिवत पूजन के साथ हुई। इसके उपरांत भक्तों ने सामूहिक आरती में भाग लिया और मंदिर परिसर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष से गूंज उठा।पूजन के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। आयोजन में क्षेत्रवासियों ने भक्तिभाव के साथ उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।सभासद प्रदीप कुमार व सतेंद्र सिंह ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन से समाज में एकता व श्रद्धा का संदेश दिया और सभी ने भगवान श्री गणेश से सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।



