डीएम ने दिए निर्देश: स्कूलों में स्वच्छता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर रहे विशेष जोर
1.16 करोड़ से 90 विद्यालयों के ऊपर से जल्द हटेगी हाईटेंशन लाइन

-संजीव रंजन, डीएम अलीगढ़: कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में जिला टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में विद्यार्थियांे एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए आवश्यक है कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए। बंद पाए जाने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के विरूद्ध निलंबन की संस्तुति से भी हिचका न जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, किसी भी स्थिति में खिलबाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि चिन्हित 90 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने का कार्य आरंभ किया जाएगा, इसके लिए विभाग को 1.16 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुधार हो चुके विद्यालयों में व्यवस्थाओं का प्रभावी रखरखाव किया जाए। प्रधानाचार्य कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। जिन विद्यालयों में अभी 19 पैरामीटर पर कार्य अधूरा है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर संतृप्तिकरण सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण और बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने पर जोर देते हुए डीएम ने नगर निगम, अधिशासी अधिकारियों और डीपीआरओ को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वे दफ्तरों में बैठने की बजाय नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और मौके पर समस्याओं का समाधान कराएं।शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू कराने में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत पात्र बच्चों का नामांकन निजी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित विद्यालयों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नामांकन लक्ष्य की पूर्ति को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने प्रेरणा पोर्टल एवं यू-डायस पर नामांकन के अंतर को समाप्त करने के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधानाचार्याें को निर्देशित किया कि ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी जिनके यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं शीघ्र बनवाए जाएं। बैठक में निपुण भारत अभियान की भी समीक्षा की गई।बैठक में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, सीएमओ, डीआईओएस, डीडीओ, डीसी मनरेगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीडीओ एवं ईओ उपस्थित रहे।