हाथरस में आयोजित उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2025(UPSSC-PET
परीक्षा केन्द्र एम.एल.डी.बी. पब्लिक इण्टर कालेज का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था/ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी हाथरस श्री वसंत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनपद हाथरस में आयोजित उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2025(UPSSC-PET) की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र एम.एल.डी.बी. पब्लिक इण्टर कालेज का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था/ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
इस दौरान परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक से वार्ता कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को ना आने दिया जाये, प्रवेश द्वारा पर चेकिंग/तलाशी (Frisking) हेतु लगे कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर ना ले जायें । भ्रमण/निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।



