शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने वृहद गौसरंक्षण केन्द्र नगला ओगर राजू का किया निरीक्षण
शेड के बीच कच्चे स्थान पर इण्टर लॉकिंग, वाउण्ड्रीवाल एवं भूसा गौदाम निर्माण का एस्टीमेट लखनऊ प्रेषित कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा0 मेमपाल सिंह, अपर निदेशक, पशुपालन लखनऊ द्वारा जिले का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अपर निदेशक द्वारा विकास खण्ड चण्डौस में संचालित वृहद गौसरंक्षण केन्द्र नगला ओगर राजू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आश्रय स्थल में 539 गौवंश संरक्षित पाए गए। 04 गौवंश बीमार थे जिनकी मौके पर ही चिकित्सा कराई गई। गौशाला में लगभग 4000 कुंतल भूसा संरक्षित है। 10 बीघा भूमि में नेपियर घास बोई गई है। नोडल अधिकारी ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में 02 शैडो के बीच कच्चे स्थान पर इण्टर लॉकिंग कराये जाने व केन्द्र की वाउण्ड्रीवाल एवं भूसा गौदाम के निर्माण का एस्टीमेट बनाकर लखनऊ प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा सॉयकाल में नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला का भी भ्रमण किया गया। इस मौके पर अपर निदेशक, पशुपालन, अलीगढ डा0 प्रमोद कुमार, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी, विकास खण्ड़ चण्डौस के उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं पशुचिकित्सा अधिकारी व स्टाफ एवं गौशाला संचालक उपस्थित रहे।



