अलीगढ़

अलीगढ़: योगी सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत अलीगढ़ की सभी 1350 सरकारी राशन दुकानों पर बुधवार, 11 सितंबर से मुफ्त राशन वितरण शुरू 25 सितंबर तक चलेगा

साढ़े छह लाख कार्ड धारकों को 25.90 लाख यूनिट पर राशन मिलता है.

अलीगढ़: योगी सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत अलीगढ़ की सभी 1350 सरकारी राशन दुकानों पर बुधवार, 11 सितंबर से मुफ्त राशन वितरण शुरू हो रहा है, जो 25 सितंबर तक चलेगा. जिला पूर्ति कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. लेकिन इस बार राशन वितरण को लेकर प्रशासन ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. जिन कार्डधारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें इस बार राशन नहीं मिलेगा.ऐसा अनुमान है कि करीब तीन लाख से अधिक लोगों फ्री राशन से वंचित रह जांएगे. इतना ही नहीं, इस समय अवधि में यह लोग ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो इनका राशन कारण निरस्त कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वक्त अलीगढ़ जिले में राशन की कुल 1350 सरकारी दुकान हैं. इनके जरिए साढ़े छह लाख कार्ड धारकों को 25.90 लाख यूनिट पर राशन मिलता है.
ई-केवाईसी न कराने वालों के लिए खतरे की घंटी
जिला पूर्ति अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यदि लाभार्थी तय समयसीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनकी यूनिट को निलंबित कर दिया जाएगा और यदि तीन महीने तक स्थिति नहीं सुधरी, तो राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे.

राशन वितरण की व्यवस्था इस प्रकार होगी
1350 सरकारी दुकानों के माध्यम से अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल मिलेगा. वहीं, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल का वितरण किया जाएगा.
आधार ऑथेंटिकेशन भी अनिवार्य
राशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अब आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) भी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यदि कोई लाभार्थी लगातार तीन महीने तक राशन नहीं लेता, तो उसे सूची से बाहर कर दिया जाएगा.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!