अलीगढ़

जल्द सेंटर पॉइंट पर नगर निगम का बुलडोज़र देगा दस्तक- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बाधक अतिक्रमण होगा ध्वस्त

अटल चौक से स्टेशन रोड पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को जल्द मिलेगी रफ़्तार

नगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट व संपत्ति विभाग द्वारा चिन्हित अतिक्रमण का किया निरीक्षणनगर आयुक्त ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट की स्थिति भुगतान और मेंटेनेंस का तलब किया ब्यौरारुके हुए प्रोजेक्ट को देखकर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी- स्वास्तिक डेरी भवन स्वामी को नगर आयुक्त ने भवन से संबंधित प्रपत्रों सहित तलब किया सोमवार कोअलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट में शिथिलता व पैकेज 3 के अधूरे प्रोजेक्ट पर ठेकेदार और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साइट इंजीनियर आये नगर आयुक्त के रडार परशनिवार की शाम नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पैकेज-3 के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट अटल चौक (सेंटर पॉइंट) से मैरिस रोड जंक्शन, एसबीआई तिराहा से सेंटर पॉइंट होते हुए रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन से बार्शी बहादुर तक लगभग 20 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ था। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की धीमी गति और अधूरे कार्यों को देखकर नगर आयुक्त ने बेहद नाराजगी जताई।निरीक्षण के समय नगर निगम संपत्ति विभाग द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लगाए गए लाल क्रॉस के निशानों को भी नगर आयुक्त ने देखा। यह निशान उन भवनों और अतिक्रमणों पर लगाए गए थे जो प्रोजेक्ट की राह में बाधक बने हुए हैं। नगर आयुक्त ने मौके पर संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता से अब तक अतिक्रमण न हटाए जाने का कारण पूछा। विशेष रूप से स्वस्तिक डेयरी भवन स्वामी से अतिक्रमण हटाने के संबंध में जानकारी ली गई। भवन स्वामी द्वारा केवल छज्जा हटाने की बात सामने आने पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि स्थायी अतिक्रमण को हटाए बिना प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं होगा। उन्होंने भवन स्वामी को सोमवार को सभी प्रपत्रों सहित नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया।नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी बाधक अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएं ताकि प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार ने निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं किया तो उसके विरुद्ध ब्लैकलिस्टिंग तथा नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस लापरवाही में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साइट इंजीनियरों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह को नगर आयुक्त ने आदेशित किया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी प्रोजेक्टों की विस्तृत रिपोर्ट, भुगतान की स्थिति, कार्य की प्रगति तथा मेंटेनेंस संबंधी विवरण सहित सोमवार तक प्रस्तुत की जाए।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहाअटल चौक से स्टेशन रोड शहर के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इसे स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने की योजना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बनाई गई थी लेकिन बाधक अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण कार्य में लगातार देरी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगले सप्ताह से प्रोजेक्ट में रफ्तार दिखाई देगी और किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह, संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता, स्टेनो देश दीपक एवं मीडिया सहायक एहसान रब उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!