हाथरस

श्री दाऊजी मेले के पंजाबी दरबार कार्यक्रम में आवारा सांड ने जमकर मचाया उत्पात,सांड ने लोगों को उठाकर पटका, कार्यक्रम में मची भगदड़

दाऊजी महाराज मेले में चल रहे पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान एक आवारा सांड दर्शकों की भीड़ के बीच घुस आया

हाथरस। दाऊजी महाराज मेले में चल रहे पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान एक आवारा सांड दर्शकों की भीड़ के बीच घुस आया। आवारा सांड ने मेले में मौजूद लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। जिससे मेले में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागते हुए नजर आए।आवारा सांड है कई लोगों को उठाकर फेंक दिया।जिसमें कई लोगों के गंभीर चोटे भी आई हैं। मेले में मौजूद पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने भी आवारा सांड को भागने का प्रयास किया।आवारा सांड ने दंगल की मिट्टी को भी खूब उड़ाया मानो जैसे दंगल में पहलवानो की कमी रहा गई, जिसको आवारा सांड पूरी करने पहुंचा हो। वही इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें मेला श्री दाऊजी महाराज जी परिसर में बीती रात पंजाबी दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस पंजाबी दरबार कार्यक्रम में कई प्रमुख कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। मंच पर मौजूद कलाकार जब अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे तभी अचानक एक आवारा सांड दर्शकों की भीड़ में घुस आया। आवारा सांड लोगों के बीच जमकर उत्पाद मचाना शुरू कर दिया। मेला पंडाल में मौजूद लोग और पुलिस कर्मी आवारा सांड को देखकर इधर-उधर भागने लगे।वही मेला श्री दाऊजी महाराज की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी आवारा सांड को भागने का काफी प्रयास किया।लेकिन सांड के तांडव को देख कर वह भी खुद को असहाय महसूस कर रहे थे।लोगो के शोर शराबे से आवारा सांड इधर उधर भगाने लगा।फिर कही जाकर बमुश्किल उसको वहां से भगाया गया।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!