अलीगढ़

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल गौतम की मनाई गई पुण्यतिथि

प्राग नारायण मूक बधिर विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने किया नमन

अलीगढ़  प्राग नारायण मूक बधिर विद्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल गौतम की पुण्यतिथि हर्षाेल्लास के साथ बनाई गई। बच्चों को चंपा देवी छोटेलाल गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उपहार भी दिए गए। चंपा देवी छोटेलाल गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजीलाल मथुरिया ने काला पानी की सजा पाने वाले छोटेलाल गौतम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आजादी के अमृत महोत्सव के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने अलीगढ़ में आजादी की लड़ाई की अनेक कहानियां सुनाईं जिनका विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ने सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर बच्चों को समझाया।इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की श्रीमती रजनी तोमर, बसंत बंसल, मनोज बंसल, श्रीमती जितेंद्र, ऋषि, संजीव कुमार, आयुष कुमारी, गंभीर सिंह एवं उत्कर्ष गौतम मौजूद रहे। अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष कामेश गौतम ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!