अलीगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ आगाज़-महापौर, एमएलसी, नगर आयुक्त की मौजूदगी में पार्षदों/अधिकारी/कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

दशकों पुराने कचरे के पॉइंट को ख़त्म कर नगर निगम ने स्वच्छता का दिया पैग़ाम- शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिये उमड़ा जनसैलाब-स्वच्छता रैली में स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ के लगे नारे

स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ आगाज़-महापौर, एमएलसी, नगर आयुक्त की मौजूदगी में पार्षदों/अधिकारी/कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथदशकों पुराने कचरे के पॉइंट को ख़त्म कर नगर निगम ने स्वच्छता का दिया पैग़ाम- शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिये उमड़ा जनसैलाब-स्वच्छता रैली में स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ के लगे नारेयशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में चल रहे स्वच्छता ही सेवा महाअभियान स्वच्छ उत्सव का अलीगढ़ में भव्य शुभारंभ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अलीगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन रहे महापौर प्रशांत सिंघल, विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह गुरु जी, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह तथा स्थानीय पार्षद नईम अहमद।शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय महापौर, एमएलसी एवं नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अलीगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस5 की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर से एएमयू सर्किल, ठंडी सड़क होते हुए कलेक्टरेट रोड तक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में पार्षदगण, नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, एनसीसी कैडेट्स स्काउट्स-गाइड्स एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। रैली के दौरान स्वच्छ अलीगढ़-स्वस्थ अलीगढ़ के नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।जागरूकता रैली का समापन कलेक्ट रोड स्थित नगर निगम के दशकों पुराने कूड़ा डलाव स्थल पर हुआ। यहां पर महापौर और नगर आयुक्त ने स्वयं झाड़ू लगाकर सांकेतिक रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया तथा इस ऐतिहासिक कूड़ा पॉइंट को पूर्ण रूप से विलोपित कर दिए जाने की घोषणा की।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहास्वच्छता हमारे जीवन का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री जी ने जिस जन आंदोलन का आह्वान किया है, अलीगढ़ नगर निगम और अलीगढ़वासी उसे शत-प्रतिशत सफल बनाएंगे। आज का यह अभियान अलीगढ़ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरु जी ने कहाप्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर नगर निगम द्वारा भव्य आयोजन करना राष्ट्रहित में प्रेरणादायक है। अलीगढ़ को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए नागरिक स्वयं आगे नहीं आएंगे, तब तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। सभी नागरिकों को यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएंगे।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहामाननीय प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के साथ-साथ स्वछतम भारत का भी स्वप्न देखा है अलीगढ़ नगर निगम माननीय प्रधानमंत्री जी के इस स्वप्न को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज दशकों पुराने कूड़ा डलाव घर को विलोपित कर हमनें यह संदेश दिया है कि अब अलीगढ़ में स्वच्छता सर्वोपरि है। आने वाले कुछ समय में अलीगढ़ की सभी सड़के पूर्ण रूप से कचरा मुक्त बनेगी उन्हें पूर्ण विश्वास है इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए शहर वासी नगर निगम का सहयोग करेंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन और अभियान की शुरुआत के लिए नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों की हौसला अफजाई कीकार्यक्रम में ये रहे मौजूद
माननीय पार्षदगण कुलदीप पाण्डेय पुष्पेंद्र कुमार जादौन दिनेश जादौन योगेश सिंघल अनिल कुमार सेंगर संजय पंडित शेरसिंह सैनी स्नेह सिंह बघेल राकेश ठाकुर दिनेश भारद्वाज मोहम्मद हाफ़िज नूर अब्बासी मुशरर्फ हुसैन मोहम्मद असलम शबाना असलम नूर अंशु अग्रवाल सुभाष चंद्र शर्मा महावीर सिंह नसी अहमद आजाद सिंह अगन लाल बॉबी कुमार सुनील कुमार पवन कुमार नरेंद्र कुमार सैनी रेनू सैनी पुष्पा देवी हरिशंकर सुरेंद्र प्रताप सिंह निरंजन सिंह मनोज कुमार योगेंद्र पाल सिंह शाहिद अली शाहीन इमरान खां राजबहादुर मुनमुन खां मोहम्मद आदील रिहाना विनीत कुमार नीलाफेर सबा खां अमरीन निशा उस्मान खालिदा तबस्सुम हारून अब्दुल मुत्तलिब ओमवती सुमन देवी विमलेश सिंह पूनम रीनू सैनी रश्मि माहौर लाल सिंह पार्वती देवी वीनेश देवी राजकुमार केला देवी विनोद कुमार करन कुमार सूरज माहौर हरिओम कुमार नीलम स्वर्ण लता हितेश कुमारी तारिक हिना सैफी आसिफ भूपेंद्र सिंह संजीव कुमार आमना बेगम छोटेलाल शर्मा आराधना मित्तल आसिया अफसाना दीपू शर्मा गंगा जोशी मोहम्मद जीनस नदीम मुहम्मद गुलजार हरीश कुमार नसरीन आशीया मोहम्मद शाकिर इरशाद नईम अहमद अब्दुल मुतलिब के साथ उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी अर्बन और सुखमा कंपनी के पदाधिकारी कर्मचारी मॉडल सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!