अलीगढ़

मां0 मंत्री, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पोषण पोटली का किया वितरण

“स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले ने 2100 पोषण पोटली वितरित कर बनाया कीर्तिमान

अलीगढ़ : मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुए “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। बुधवार को जिले की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों एवं संस्थानों पर एक ही दिन में 2100 क्षय रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित की गईं, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी के दिशा-निर्देश और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राहुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ।सीएचसी इगलास एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पर मा0 गन्ना एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प टीबी उन्मूलन है और समाज के सहयोग से टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होगा। मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए बताया कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह ने सीएचसी हरदुआगंज में कहा कि सामूहिक प्रयास से ही टीबी की लड़ाई जीती जा सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह ने गभाना में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए कहा कि सही समय पर मरीज को सही ईलाज आवश्यक है। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह और एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. शमीम अहमद और डॉ. नफीस अहमद ने विश्वविद्यालय एवं संस्थान स्तर पर समाज को जागरूक करने और शोध सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख अकराबाद ठा0 राहुल सिंह ने सीएचसी अकराबाद में, भाजपा ठा0 श्यौराज सिंह ने सीएचसी अतरौली समेत चंडौस, पनेठी, गौंडा, बन्नादेवी, मडराक, ऊपरकोट और नौरंगाबाद सहित जिले की विभिन्न टीबी यूनिटों पर भी जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सा अधिकारियों ने रोगियों को पोषण पोटलियाँ प्रदान कर उन्हें नियमित उपचार एवं पोषण अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एम0के0 माथुर, डॉ. सुमित वार्ष्णेय, आदिल अहमद, अनिल कुमार, ललित कुमार, संजय सिंह एवं दीपक सिंह उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!