अलीगढ़

मा0 प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश से “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का किया शुभारंभ

मा0 मंत्री ने जिला चिकित्सालय में देखा व सुना सजीव प्रसारण

-मा0 प्रभारी मंत्री  अलीगढ़ ): मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक देश भर में संचालित 15 दिवसीय सेवा पखवाडे़ में “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जब बेटी या महिला स्वस्थ होती है तो पूरा परिवार स्वस्थ होता है, स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार की धुरी होती हैै। अभियान के तहत देश-प्रदेश ही नहीं जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर आमजन को हर प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की रही हैं।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में 18 प्रकार के स्वास्थ्य काउंटर स्थापित किए गए जहां मरीजों के पंजीकरण के साथ वजन, बीपी, शुगर, नेत्र एवं दंत परीक्षण के साथ ही दवा वितरण के साथ ही शिविर में आयुष पद्धतियों- आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक विधा से भी 1706 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया और 13 युवाओं ने रक्तदान किया। मा0 मंत्री जी ने रक्तदान शिविर में पहुॅचकर रक्तदाता युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान को महादान बताया।इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों और तीमारदारों से हालचाल लेते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और सीएमएस व अन्य चिकित्सकों को मरीजों के समुचित ईलाज के निर्देश दिए। इस दौरान मा0 मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मरीजों को फल वितरण भी किए।
कार्यक्रम में मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोंडा श्री नरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष किसान मोर्चा कल्याण सिंह, हरि बाबू, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र कुमार चीफ, विकास शर्मा समेत सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 मोहन झा, सीएमएस डा0 जगवीर सिंह, डा0 राम विहारी, डा0 अशोक कुमार, डा0 पीयूष चौबे, डा0 नीरज गुप्ता समेत अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!