अलीगढ़

मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती चन्द्रकला हुई सम्मानित

कमिश्नर-डीआईजी ने सूझ-बूझ, तत्परता एवं साहसिक निर्णय क्षमता के लिए किया सम्मानित

अलीगढ़ : सजगता एवं जिम्मेदारी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती चन्द्रकला को आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह एवं डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित कियाअवसर था मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ जब कमिश्नर एवं डीआईजी को मालूम हुआ कि आज से ठीक 50 दिन पहले नरौना आकापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर विषाक्त पदार्थ को चूरन समझकर खाने से अचानक बीमार हुए 08 बच्चों को श्रीमती चन्द्रकला ने अपनी सूझ-बूझ, तत्परता एवं साहसिक निर्णय क्षमता से प्राथमिक उपचार ही नहीं दिलाया बल्कि उन्हें सुरक्षित अस्पताल भी पहुॅचाया। श्रीमती चन्द्रकला द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बच्चों की जान बच सकी थी।श्रीमती चन्द्रकला के इस साहसिक कार्य के लिए कमिश्नर एवं डीआईजी ने संवाद कर उनका हालचाल जाना और कहा कि मिशन क्ति का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती चन्द्रकला ने अपने साहसिक कार्य से मिशन शक्ति की सच्ची परिभाषा प्रस्तुत की है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!