मा0 मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति-5.0 का किया शभारंभ
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने देखा सजीव प्रसारण

अलीगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का लोक भवन लखनऊ से शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने 1647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन करने के साथ ही मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित एसओपी की पुस्तकों का भी विमोचन एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने देखा और सुना। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश ने बेटियों के पालन पोषण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है, इससे महिलाओं की आशाओं को पंख लगे हैं और बेटियां सपनों की ऊंची उड़ान भर रही हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा0 मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति अभियान से सशक्त हुई आधी आबादी प्रदेश के विकास में पूरी भागीदारी कर रही है। महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक के अनुसार वर्ष 2017 में श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी केवल 14 प्रतिशत थी वहीं वर्ष 2023 में बढ़कर 2 गुना से अधिक 36 प्रतिशत हो चुकी है। सीएम ने कहा की बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक, कौशल विकास से लेकर रोजगार तक और स्वास्थ्य से लेकर विवाह तक की चिंता डबल इंजन की सरकार कर रही है। मिशन शक्ति के प्रथम चरण में महिलाओं के लिए पूर्णतः सुरक्षित माहौल, शिक्षा के साथ पोषण और स्वास्थ्य के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाया गया है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गुंडे बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। डार्क स्पॉट चिन्हित करने के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर मनचलों के खिलाफ सख्त एक्शन हुआ, जिससे बहन बेटियों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ। वन स्टॉप सेंटर, पिंक बूथ, पीआरबी से सुरक्षा की गारंटी, थानों में महिला बीट का गठन, महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई, जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र मिशन शक्ति के इंजन बने तो बालिका शिक्षा, पोषण और महिला स्वास्थ्य की गाड़ी दौड़ने लगी। महिलाओं को आजीविका मिशन से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। ढ़ाई हजार से अधिक राशन वितरण केंद्र महिला समूह संचालित कर रहे हैं। बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उच्च शिक्षा के लिए मेधावी बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना अंतर्गत फ्री स्कूटी, बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और निराश्रित महिलाओं को पेंशन देकर उन्हें भविष्य के लिए निश्चिंत बनाया गया है। प्रदेश में 2 लाख से अधिक लखपति दीदी, 40,000 बीसी सखी आर्थिक आत्मनिर्भरता की अमिट गाथा लिख रही हैं। पीएम सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत सर्वाधिक शौचालय एवं पिंक शौचालयों ने महिलाओं के सम्मान को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के चार चरणों की अपार सफलता को आगे बढ़ते हुए शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति के पांचवें चरण का आरंभ हो रहा है। 22 सितंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में महिलाओं की बड़ी संख्या में भर्ती की गई जो संख्या 10,000 से बढ़कर वर्तमान में 44,000 से अधिक हो चुकी है। हर पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्तियां की जा रही हैं। हाल ही में हुई पुलिस भर्ती में 12044 महिलाओं की भर्ती की गई जो अब प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। पुलिस ट्रेनिंग क्षमता को 3000 से बढ़कर 60000 की क्षमता पर पहुंचाया गया है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशन, घरौनियाँ वितरण, बीसी सखी, महिला स्वयं सहायता समूह, स्कूल ड्रेस, आवास योजना, स्वरोजगार, रोजगार मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि हर वेलफेयर स्कीम में नारी की गरिमा सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखा गया है इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो0 तारिक मंसूर, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी, मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा समेत मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, जेसी इंडस्ट्रीज बीरेन्द्र कुमार, सीएमओ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ उपस्थित रहे।



