अलीगढ़

जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन

अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस, सेना, स्वास्थ्य, बैंक, सेवायोजन, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ लगभग 65 पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद रहे   बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों से कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। एडीएम नगर ने सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रकरण प्रेषित किए   जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर जितेन्द्र कुमार चौहान (सेवानिवृत्त) ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक व उनके आश्रित किसी भी समय अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!