मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 अभियान का वर्चुअली रूप से किया भव्य शुभारंभ
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

हाथरस। शारदीय नवरात्रि से महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वालंबन, को समर्पित “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के भव्य शुभारम्भ के अवसर पर सांसद अनूप प्रधान, विधायक (एमएलसी) ऋषिपाल सिंह, विधायक सदर श्रीमती अंजुला महौर, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, विधायक सिकन्द्राराऊ श्री वीरेन्द्र सिंह, सदस्या राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिलाध्यक्ष आरएलडी, जिलाध्यक्ष अपना दल, ब्लाक प्रमुख हसायन, ब्लाक प्रमुख मुरसान आदि जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण व स्कूलो के बच्चो, रिक्रूट आरक्षियो, महिला पुलिसकर्मियो आदि द्वारा माधव प्रेक्षा ग्रह, रिजर्व पुलिस लाइन में ‘मिशन शक्ति-5.0’ के शुभारंभ का लाइव प्रसारण को देखा व सुना गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर भी मिशन शक्ति अभियान-5.0 के शुभारंभ कार्यक्रम को लाइव देखा व सुना गया* । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति-5.0 चरण का वर्चुअल शुभारंभ किया गया । इस शुभारंभ के साथ ही अब मिशन शक्ति-5.0 को धरातल पर लागू करते हुए महिलाओं को और अधिक जागरूक करने, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी । मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये समर्पित है । मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के सभी 1,647 थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया जिसके माध्यम से महिलाओं की हर प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाएगा । साथ ही, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई गई ।
बॉक्स
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करना है-
1. जन-जागरूकता एवं शिकायत निस्तारण,स्कूल/कॉलेज, वर्किंग वूमेन हॉस्टल में जागरूकता कार्यक्रम, निम्न आय वर्ग बस्तियों, ग्राम, वार्डों, मोहल्लों में चौपाल कार्यक्रम प्रमुख बाजारों,कस्बों व चौराहों पर जागरूकता व शिकायत निस्तारण ।
2. महिला बीट पुलिस की भूमिका, प्रत्येक थाना क्षेत्र की महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा जन-जागरूकता, साइबर अपराध से बचाव एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी, महिला समस्याओं का त्वरित निस्तारण।
3. बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण, गुड टच/बैड टच की जानकारी ।
महिला/बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धित सेवाएँ 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 – वीमेन पावर लाइन, 181 – वीमेन हेल्पलाइन, 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं हेतु एम्बुलेंस, 108 – सामान्य एम्बुलेंस सेवा, 1098 – चाइल्ड लाइन, 101 – अग्निशमन सेवा, 1930 – साइबर हेल्पलाइन व www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारियां दी गई ।
बॉक्स
“मिशन शक्ति 5.0” SOP में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण को केंद्र में रखते हुए कई ठोस और दूरगामी कदम उठाए गए हैं, जिनमें –
– पुलिस फुट पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाना
– महिलाओं के लिए समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन
– महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
– स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर एंटी रोमियो स्क्वाड
– स्वरोजगार व कौशल विकास के अवसर
– स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी और स्टॉल
– डिजिटल सुरक्षा और अफवाह नियंत्रण
– वरिष्ठ अधिकारियों की फील्ड में सक्रिय उपस्थिति और आमजन से संवाद
– एंटी रोमियो टीम को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही
बॉक्स
मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना- “मिशन शक्ति 5.0” के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किये गये है जहां पर महिला शिकायतकर्ताओं/पीड़िताओं की शिकायत के लिए एक महिला आरक्षी 24*7 मौजूद रहती है । महिला हेल्प डेस्क का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस थाने में महिला पीड़िता के आगमन से लेकर पुनः मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः सशक्त होने तक 360° काउन्सलिंग, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण सम्बन्धी सेवायें प्रदान करने हेतु एकल सम्पर्क बिन्दु की तरह कार्य करने हेतु महिलाओं के लिए समर्पित प्रदेश के प्रत्येक थाना परिसर के अन्दर मिशन शक्ति केन्द्र स्थापित किये गये हैं। मिशन शक्ति केंद्र में महिला सुरक्षा केन्द्र में महिला हेल्प डेस्क को समाहित करते हुए मूलभूत सुविधाओं जैसे फर्नीचर, वाटर डिस्पैन्सर, अलमारी, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, आवश्यक अभिलेख / रजिस्टर, मूलभूत स्टेशनरी, सी०सी०टी०वी० कैमरा आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। तथा प्रत्येक थाने पर महिलाओं के लिए प्रथक टॉयलेट की भी व्यवस्था कराई गई है ।



