अलीगढ़

त्यौहारों पर मिलावट पर होगी सख्त नजर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जांच

आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में खाद्य पदार्थों की सघन जांच अभियान चलाया

अलीगढ़  आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में खाद्य पदार्थों की सघन जांच अभियान चलाया। विभागीय टीम ने मिठाई, नमक, आटा, सूखे मेवे और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से एकत्र किए।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। परमवीर सिंह ने बरौली स्थित विशाल मेगा मार्ट से, महेन्द्र सिंह ने संदीप नमक भंडार बरौली से नमूने लिए। इसी क्रम में श्वेता चक्रवर्ती ने खैर क्षेत्र के शर्मा प्रोविजन स्टोर एवं बंटी प्रोविजन स्टोर से नमूने संकलित किए। आशीष कुमार गंगवार ने खैर स्थित केटीएमयूडी मार्ट से और श्वेता चक्रवर्ती ने साबूदाना उत्पाद का नमूना भी एकत्र किया। वहीं अनुज कुमार ने अनुपशहर रोड अलीगढ़ से खाद्य नमूना संकलित किया।सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव ने बताया कि संकलित नमूनों की जांच प्रयोगशाला में कराई जा रही है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। त्यौहारों पर मिलावट रोकने और आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!