पर्यटकों को मिलेगा किफायती और सांस्कृतिक अनुभव, यूपी पर्यटन विभाग की बड़ी पहल
अतिथि देवो भवः की परंपरा को सशक्त बनाएगी बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025” लागू की। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन को नई ऊँचाइयों पर ले जाना और स्थानीय युवाओं व परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना है।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि नीति के अंतर्गत पंजीकृत इकाइयों को प्रोत्साहन व सहयोग के साथ ही राज्य स्तरीय गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा और उद्यमियों, महिला समूहों और युवाओं को प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बुकिंग और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की गई है।पर्यटन विभाग का विश्वास है कि यह नीति न केवल पर्यटकों को सुरक्षित व प्रामाणिक अनुभव देगी, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी। अलीगढ़ मंडल के गृह स्वामी जो इस नीति के अंतर्गत पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे पर्यटन कार्यालय एटा अथवा अलीगढ़ से संपर्क करें या मोबाइल नंबर 9953122008 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



