अलीगढ़

डीएम ने बैठक कर जल्द ही किसानों को एफपीओ के उद्देश्यों से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एफपीओ गठन के लिए यूपी डास्प को आवंटित लक्ष्यों के संबंध में बैठक आहुत की गई

अलीगढ़ : आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एफपीओ गठन के लिए यूपी डास्प को आवंटित लक्ष्यों के संबंध में बैठक आहुत की गई। उप निदेशक कृषि अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि ’’सिनर्जी क्रॉप साइंस’’ द्वारा जिले में 7 नए एफपीओ का गठन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में 80 एफपीओ संचालित हैं और सभी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं। सरकारी संस्थाओं के माध्यम से 24 एफपीओ संचालित हैं। उन्हांेने बताया कि 31 एफपीओ खाद, बीज एवं रसायन के लाइसेंस निर्गत किए गए हैं। 23 एफपीओ द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ’’सिनर्जी क्रॉप साइंस’’ के प्रबंधक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द एफपीओ गठन की प्रक्रिया आरम्भ करें ताकि जल्द ही किसानों को एफपीओ के उद्देश्यों से लाभान्वित किया जा सके। उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिले के 07 विकासखण्ड अकराबाद, अतरौली, बिजौली, धनीपुर, गंगीरी, खैर एवं टप्पल में एफपीओ का गठन किया जाएगा। ’’सिनर्जी क्रॉप साइंस’’ द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर कृषकों के समूह बनाने के लिए कार्य आरम्भ कर दिया गया है।बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, एलडीएम अशोक सौनी, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, डीएमएम एनआरएलएम समीर शर्मा,के साथ ही अन्य एफपीओ संचालक एवं कृषकगण भी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!