अलीगढ़
विशेष लोक अदालत का आयोजन 27 सितम्बर को
27 सितम्बर शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है

अलीगढ़ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम कुमार के दिशा निर्देशन में 27 सितम्बर शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरवेन्द्र कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आव्हान किया कि विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए ऋण वसूली वाद के पक्षकारगण अपने-अपने बैंकों से सम्पर्क कर सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वाद को निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनायें।



