सेंगर समाज की सदियों से चली आ रही मांग को लेकर सदर विधायक ने की पूर्ण, शिरोमणि ठाकुर मलखान सिंह जी की मूर्ति जल्द होगी स्थापित
23 सितंबर 2025 को सेंगर समाज की सदियों से चली आ रही मांग को लेकर चुनावी दौर में श्रीमती अंजुला सिंह माहौर के सामने सेंगर समाज के लोगों ने मांग रखी

हाथरस। 23 सितंबर 2025 को सेंगर समाज की सदियों से चली आ रही मांग को लेकर चुनावी दौर में श्रीमती अंजुला सिंह माहौर के सामने सेंगर समाज के लोगों ने मांग रखी थी कि सेंगर समाज के शिरोमणि ठाकुर मलखान सिंह जी की मूर्ति स्थापित हो सदर विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोग मुझको आशीर्वाद दो मै मुख्यमंत्री जी एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी से निवेदन करके मूर्ति लगवाऊंगी। जो की सपना साकार हुआ पर्यटन विभाग द्वारा मूर्ति उपलब्ध करा दी गई है। मूर्ति का प्लेटफार्म विधायक निधि से तैयार करने के लिए आज निरीक्षण किया गया। केलोरा चौराह पर ठाकुर मलखान सिंह जी की मूर्ति हेतु विधायक निधि से प्लेटफार्म निर्माण संबंधित अधिकारियों और क्षेत्र वासियों से विचार विमर्श करते हुए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर, मंडल अध्यक्ष योगेश सेंगर, प्रमोद मदनावत, दिनेश कुमार, हेमंत सेंगर, लक्ष्मण सेंगर, अनिल कुमार, सुनीता सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह, गजेंद्र सेंगर, भानु सेंगर आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।



