दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय परिसर में पंडित जी की 109 वीं जयंती का हुआ भव्य आयोजन
मा0 मंत्रीगण ने स्वागत द्वार एवं उपवन वाटिका के लोकार्पण के साथ ही पंडित जी की प्रतिमा का किया अनावरण

-मा0 मंत्री संदीप सिंह
अलीगढ़ : एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के 109 वें जन्मजयंती समारोह के उपलक्ष में जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’’दयालु’’ एवं मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग श्री संदीप सिंह ने सर्वप्रथम डीडीयू चिकित्यालय के निकट रामघाट-कल्याण मार्ग पर नवनिर्मित पं0 दीनदयाल को समर्पित स्वागत द्वारा का लोकार्पण किया। इसके उपरांत मा0 मंत्रीगण का काफिला आगे बढ़ा जहां डीडीयू चिकित्सालय में लगाए गए वृहद स्वास्थ्य शिविर का मा0 विधायकगणों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मा0 मंत्री जी ने प्रदत्त की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया और टीबी मरीजों को 100 पोषण पोटली का वितरण भी किया।मा0 मंत्री द्वारा चिकित्सालय परिसर में आयोजित पंडित जी के जीवन चरित्र एवं उनके विचारों को परिलक्षित करती सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का पं0 दीनदयाल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पाजंलि अर्पित कर शुभारंभ करने के उपरांत अवलोकन किया गया। मा0 मंत्रीगण द्वारा चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित पं0 दीनदयाल उपाध्याय उपवन वाटिका का फीता काटकर लोकर्पण करने के उपरांत पंडित जी की प्रतिमा का महामण्डलेश्वर हरिकांत जी महाराज और आचार्य सुनील कौशल जी के वैदिक मंत्रोचार के साथ अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, पुत्र श्री कार्तिक पाराशर एवं पाराशर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह और पंडित जी की प्रतिमा देकर स्वागत व सम्मान किया गया।प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर अपरिहार्य कारणवश अलीगढ़ न आने पर खेद प्रकट करते हुए अपना संबोधन आरम्भ किया और पंडित जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 मोदी जी और मा0 योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश भर में जन-जन को जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है यही अन्त्योदय के जनक पं0 उपाध्याय जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया गया। स्वच्छता और स्वदेशी का जो सपना गॉधी जी और राष्ट्रीयता का जो सपना विवेकानंद जी ने देखा था और उसे दीनदयाल जी ने आगे बढ़ाने का कार्य किया। मोदी जी और योगी जी ने उसे साकार कर इन महापुरूषों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी करने और कौशल विकास को और गति देने से नये उद्योगों की स्थापना को बल मिलेगा। स्वदेशी आन्दोलन, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला समेत गरीब कल्याण की ऐसी अनेक योजनाओं से मोदी जी ने जन-जन का विश्वास जीता है और अन्त्योदय के सपने को साकार किया है।मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’’दयालु’’ ने कहा कि 25 सितम्बर 1916 को जन्मे पंडित जी ने अपने छोटे से जीवनकाल में ही अपने विचारों के रूप में हमंे अमूल्य शक्ति दी है। उन्होंने बताया कि 10 व 11 फरवरी की रात्रि में लखनऊ से पटना जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रहस्यमयी ढ़ंग से उनका शव मिला और वह असमय काल के गाल में चले गए। उन्होंने कहा कि जब हमारा जीवन किसी दूसरे के लिए समर्पित हो तो वही सच्चा एकात्म मानववाद है। मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों को घर दिया, 50 करोड़ को आयुष्मान कार्ड, 18 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षत कर रोजगार, 14 करोड़ को उज्ज्वला गैस, विगत 11 बर्ष में 25 करोड़ को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह मोदी जी के मार्गदर्शन में देश किस तरह आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है। जब भारत पांचवीं अर्थव्यवस्था बना तो हमने इंगलैंड को पीछे किया, चौथी अर्थव्यवस्था बना तो जापान को पीछे किया और अब 5 ट्रिलियन एकॉनमी के लक्ष्य को लेकर तीसरे स्थान पर काबिज जर्मनी को पीछे हटाने के लिए अग्रसर है। मा0 योगी जी ने 5 ट्रिलियन इकॉनमी में अकेले उत्तर प्रदेश का 01 ट्रिलियन लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक श्री पाराशर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मोदी जी की कर्मस्थली काशी से बाबूजी कल्याण सिंह जी की कर्मस्थली अलीगढ़ में आने का मौका दिया।मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि आज का दिन पंडित जी का नमन करने का दिन है। आज हमारा संगठन और हमारी सरकार पंडित जी के अन्त्योदय के संकल्प और एकात्म मानववाद की भावना से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास कार्यों तक पहुॅचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास ऊपर से नीचे नहीं बल्कि नीचे से ऊपर होना चाहिए और मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन और सरकार का हिस्सा हूॅ। सत्ता, सेवा और भाव का माध्यम होना चाहिए, आज डीबीटी के माध्यम से शासकीय योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सीधे लाभार्थी तक पहुॅच रही हैं। जब तक हम समाज के लिए समरसता, सम्मान एवं समृद्धि का भाव नहीं बनाएंगे तब तक विकसित राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते। आज उत्तर प्रदेश सबसे तेजी से विकसित होने वाला प्रदेश है और भारत आज मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला राष्ट्र है। पंडित जी ने जो अपनी विचारधारा की सेना तैयार की है वह उनके जाने के बाद भी देश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह ने कहा कि पं0 दीनदयालय उपाध्याय जी के अन्त्योदय की सोच और सपने को मोदी जी और योगी जी साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री जी वास्तविक तौर पर एक सफल राजनेता हैं जो पण्डित जी की विचार धारा को अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं। मोदी जी का मानना है कि गरीब का विकास तभी होगा जब उसकी उसकी पूर्ण निष्पक्षता और पारदशिता से मदद की जाएगी। आज गरीब को खाने के लिए भरपूर अनाज, रहने के लिए मकान, निःशुल्क रसोई गैस, चलने के लिए अच्छी सडकें, पीने के लिए शुद्व पेयजल मुहैया हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने जिलों के कुटीर एवं लघु उद्योगों को ओडीओपी के माध्यम से वैश्विक बाजार प्रदान कर एमएसएमई को नए पंख लगाए हैं, इससे देश को वैचारिक एवं आर्थिक तौर पर मजबूती प्राप्त हो रही है।मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने कहा कि आज लाखों विद्यार्थी पंडित जी के विचारों पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत 14 वर्षों से पाराशर जी और उनका परिवार पंडित जी की स्मृतियों को एकत्रित कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुॅचाने का अनुपम कार्य कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात करते हुए कहा था कि आर्थिक उन्नति व प्रगति का मानक ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति से नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से की जानी चाहिए।मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज बाबूजी कल्याण सिंह जी का सपना ’’सतत जीवन सम्पर्क’’ और पंडित जी का सपना ’’चरैवैती-चरैवैती’’ पूर्ण पुष्पित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने और स्व0 श्री संजीव राजा ने दीनदयाल चिकित्सा परिसर में पंडित की जी स्मृति में उपवन वाटिका और प्रतिमा स्थापित कराए जाने का सपना देखा था जो कि आज स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण हो सका है। उन्होंने स्व0 विधायक श्री संजीव राजा को भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बाबूजी और पंडित जी के सपनों को धरातल पर मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम में मा0 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा0 रघुराज सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, मा00 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी, ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मवीर सिंह लोधी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अख्तर पहलवान, रामसखी कठेरिया, पूनम बजाज, पूर्व महापौर श्रीमती शकुन्तला भारती समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। अन्त महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजनारायण सिंह द्वारा कुशल संचालन किया गया।



