हाथरस

मिशन शक्ति-5.0′ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद के रूप में कु0 सुहान्शी व

 मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी के रूप में कु0 शगुन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी कर आमजन की समस्याओं को सुना व समाधान हेतु दिए निर्देश

हाथरस। 26.09.2025 को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम फेज के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आर0बी0एस0 स्कूल सादाबाद की कक्षा 09 वीं0 की छात्रा कु0 सुहान्शी को एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद तथा कक्षा 12 वीं0 की छात्रा कु0 शगुन को एक दिन की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी थाना सादाबाद बनाया गया । जिनके द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और संज्ञान लेते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी की गई ।

मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया । “मिशन शक्ति” अभियान से महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना जागृत/सुदृढ़ करने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किये जा रहे है । छात्राओं को एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद के पदेन दायित्व सौंपने का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं को पुलिस/प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जागरुक करना, उनमे नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस/प्रशासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना तथा पुलिस/प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना प्रबल करना है । मिशन शक्ति” फेज 05 अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कस्वा सादाबाद की छात्राओ को थाना सादाबाद पर पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा थाने का भ्रमण कराकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया । इस दौरान उपस्थित छात्राओ को मिशन शक्ति अभियान, कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी देते हुए पुलिस के प्रति नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे- फ्राड स्कीम, .APK फाइल फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, अपरिचित नम्बर से कॉल कर होने वाले फ्राड, एआई के द्वारा फोटो वीडियो एडिट कर होने वाले फ्राड आदि के बारे में बताते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताते हुए साइबर सम्बन्धी शिकायतो हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे में बताया गया । साथ ही थाने पर प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों के लिए बने महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई । जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार/उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0पुलिस पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं/कल्याणकारी योजनाओं जैसे- वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098, वन स्टाप सेंटर- 181, साइबर हेल्प लाइन नं0- 1930 , स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन नं0-102, एम्बुलेंस सेवा-108 आदि व मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि व अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!