नवरात्रि की चतुर्थी पर गणेश मंदिर में भजनों की गूंज, श्रद्धा और भक्ति में डूबे भक्त

अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में शुक्रवार को नवरात्रि की चतुर्थी तिथि के उपलक्ष्य में भव्य भजन संध्या और आरती का आयोजन किया गया। महंत विनय नाथ महाराज ने बताया कि मां दुर्गा के पावन नवरात्र पर्व पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने दिव्य वातावरण का आनंद लिया।
दोपहर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। शाम चार बजे से आरंभ हुई भजन संध्या में स्थानीय भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। “जय गणेश देवा”, “गणपति बप्पा मोरया” जैसे मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरे मंदिर परिसर में ढोलक और मंजीरे की ताल के साथ “गणेश जी महाराज की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
भजन संध्या के बाद संध्या आरती का आयोजन हुआ। महंत विनय नाथ महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश जी की महाआरती संपन्न कराई।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनोखी देवी, कृपा देवी, ललिता देवी, हेमा, ममता, सुमन शास्त्री, अंजू, लक्ष्मी, माया देवी, उषा, वंदना शर्मा, गुड्डी देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और भक्तगण मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय ने पूरे आयोजन का संयोजन किया।



