अलीगढ़

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

सेवा पखवाड़े के तहत विकास भवन में आयोजित हुआ वृहद कार्यक्रम

अलीगढ़  मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विकास भवन के सभागार में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने उपस्थितजनों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाना है। हम सभी का प्रयास है कि दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिल सके। उन्होंने दिव्यांगों एवं उनके परिजनों से आव्हान किया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ लेते हुए समाज की मुख्य धारा में आएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी दिव्यांगजन विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण पारिशा मिश्रा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों को 48 व्हील चेयर, 28 बैसाखी, 9 ब्रेल किट, 13 स्मार्ट केन वितरित किए गए हैं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित दिव्यांगजन को दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण पाल सिंह, जिला महामंत्री शिवनारायण, ठा0 शल्यराज सिंह, जितेन्द्र गोविल, अवध प्रकाश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!