पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों संग किया सामूहिक रात्रि भोजन
पुलिस परिवार की भावना को सशक्त बनाने हेतु पुलिस लाइंस में बड़ा खाना आयोजित

हाथरस। पुलिस लाइंस में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस में परिवार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से व जनपद ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट आरक्षियो के उत्साहवर्धन हेतु सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन कराया गया व प्रेम/स्नेह के साथ रात्रि भोजन भी किया गया । जहाँ पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षकराजकुमार सिंह, आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारीगणो उपस्थित रहे ।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं अपने हाथों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को भोजन परोसकर उनके प्रति अपने स्नेह और अपनत्व की भावना प्रदर्शित की।
सामूहिक भोज(बडा खाना) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल केवल एक नौकरी या संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक परिवार है और इस परिवार के हर सदस्य का योगदान महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण केवल शारीरिक क्षमता और तकनीकी दक्षता का साधन ही नहीं है, बल्कि यह आत्मीयता, सेवा भावना और मानवीय संवेदनाओं के विकास का भी माध्यम है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल में पद और जिम्मेदारियाँ भले ही अलग-अलग हों, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर सभी एक ही परिवार के अंग हैं। सामूहिक भोज जैसे आयोजन पुलिस बल में “हम सब एक हैं” की भावना को जीवित रखते हैं और इससे संगठनात्मक संस्कृति और अधिक मजबूत होती है ।सामूहिक भोज से न केवल एक आत्मीय वातावरण का निर्माण किया गया बल्कि पुलिस बल को यह भी स्मरण कराया कि परिवार की तरह एकजुट रहना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
मनोज शर्मा की रिपोर्ट



