आगामी त्योहारों को लेकर आबकारी टीम ने शराब के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर की चैंकिंग
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के पर्यवेक्षण एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में

जनपद हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के पर्यवेक्षण एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना सासनी अंतर्गत सासनी, गदाखेड़ा, ममौता खुर्द और रुहेरी, आदि क्षेत्रों में दबिश तथा छापामारी की गई।
साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक का मिलान किया गया तथा अनुज्ञापियों को नियमानुसार शत प्रतिशत POS मशीन से बिक्री करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। लोगों को अवैध मदिरा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी किया गया. वाहनों की सघन तलाशी के साथ क्षेत्र में स्थित ढाबों की चेकिंग की गयी. कार्यवाही के दौरान ए. एल. मिश्र, आबकारी निरीक्षक हाथरस क्षेत्र 4 मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।



