अलीगढ़

अलीगढ़, मिशन शक्ति के तहत एक दिन की CO बनी 8वीं कक्षा की छात्रा नव्या गुप्ता

जनसुनवाई में दो मामलों का किया निस्तारण

मिशन शक्ति 5 की पहल के अंतर्गत नारी शक्ति को मोटिवेट करने के लिए एक दिन के आईएएस, पीसीएस, आईपीएस, प्रधानाचार्या आदि बनाई जा रही है,जिसके चलते आज गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर अलीगढ़ के मॉरिशस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा नव्या गुप्ता को नगर क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक के द्वारा एक दिन के लिए कमान सौंपी गई। जिसमें नव्या गुप्ता के द्वारा तत्काल प्रभाव से दो मामलों में तुरंत कार्रवाई की संस्कृति की गई। एक मामले में एक लुटेरी दुल्हन से पीड़ित व्यक्ति जो कि पिछले कई माह से मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहा था, उसका मुकदमा तत्काल प्रभाव से दर्ज करने का आदेश हुआ । वहीं दूसरे एक मामले में एक बाइक सवारों को जिन पर पूरे कागज नहीं थे उनका तत्काल प्रभाव से चालान की कार्रवाई की गई और उनके वाहन को सीज किया गया । एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सरकार के द्वारा मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत महिलाओं को और नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कवायद की जा रही है , जिससे कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े और ज्यादा से ज्यादा यूपीएससी की परीक्षा पास कर अधिकारी के पद पर कार्यरत हो।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!