डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
डीएम ने जेएनएमसी की क्वार्सी बाईपास से कनेक्टिविटी के लिए सर्वे करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम से कमतर करते हुए प्रशासनिक व विभागीय प्रयासों से इन दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को न्यून किया जाए। डीएम ने अभी हाल ही में गोपी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान बचाने वाले नागरिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। डीएम ने उसे गुड सेमेटेरियन के रूप में पुरस्कृत करने के निर्देश दिए ताकि और नागरिक भी इससे प्रोत्साहित हो सकेंबैठक में सूतमिल चौराहे पर रोडवेज बसें न खड़ी करने की कड़ी हिदायत देते हुए आरएम रोडवेज को बैठक में लिए गए निर्णयों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एनएचएआई द्वारा बताया गया कि बौनेर से गभाना की तरफ जीटी रोड पर 12 किलोमीटर में सभी अवैध कट बंद कराते हुए निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिले में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं।डीएम ने जसरथपुर ट्रॉमा सेंटर की उपयोगिता सिद्ध करने के निर्देश देते हुए कहा कि आकस्मिक स्थिति आने पर सभी मरीजों को अटैण्ड किया जाए। बताया गया कि रोस्टर के अनुसार सीएचसी धनीपुर एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों में शादी-विवाह आरम्भ होने वाले हैं ऐसे में सभी मैरिज होम संचालकों से अनिवार्य रूप से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए साथ ही गेस्ट हाउस के बाहर सड़क किनारे तक बनने वाले स्वागत द्वारों को रोका जाए। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर नो हैलमेट-नो फ्यूल नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पेट्रोल पंप स्वामियों की विगत एक माह के सीसीटीवी रिकॉर्ड चैक करने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि शहर में सुगम यातायात के लिए सीएम ग्रिड के तहत फेज-1 में विभिन्न मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है, जोकि जनवरी माह तक पूरे हो जाएंगे। जल्द ही फेज-2 के कार्य आरम्भ होंगे उन्होंने ओएलएफ के निकट एडीए द्वारा जल्द ही फुट ओवर ब्रिज एवं फुटपाथ बनाए जाने और नगर निगम द्वारा मीनाक्षी पुल के नीचे व कमिश्नरी के निकट पार्किंग बनाए जाने की भी जानकारी दी। बैठक में स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, आमजन से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों के पालन, दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त कराने, सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जेएनएमसी की क्वार्सी बाईपास से कनेक्टिविटी के लिए होगा सर्वे: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्राप्त सुझावों पर चर्चा करते हुए डीएम ने जेएनएमसी की क्वार्सी बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी के लिए पीडब्लूडी एवं सेतु निगम को सर्वे करने के निर्देश दिए। विकसित उत्तर प्रदेश परिचर्चा में प्राप्त सुझाव को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कहा कि इससे मरीजों व तीमारदारों की आकस्मिक स्थिति में जेएनएमसी तक पहुॅच सुगम होने से मरीजों की जान जाने का जोखिम कम होगा। इसके साथ ही रामबाग चुंगी से केलानगर, दोदपुर एवं मेडिकल रोड पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी। बैठक में अधिशासी एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, अभियंता पीडब्लूडी योगेश कुमार, संजीव पुष्कर, एआरटीओ प्रवेश कुमार, पीटीओ ज्योति मिश्रा, पीडी एनएचएआई इन्द्रेश कुमार, डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार, डीआईओएस डा0 पूरन सिंह, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, रोड सेफ्टी सलाहकार अरूण कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



