अलीगढ़
अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल में फीस न जमा करने पर छात्रा को प्रताड़ित करने को लेकर अभिभावक के अधिवक्ता देवेश कुमार ने स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजा
स्टाफ ने छात्रा को कक्षा से बाहर निकालकर धूप में खड़ा रखकर अन्य छात्र-छात्राओं के सामने अपमानित किया।

अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल में फीस न जमा करने पर छात्रा को प्रताड़ित करने को लेकर अभिभावक के अधिवक्ता देवेश कुमार ने स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया कि स्कूल में पक्षकार की बेटी कक्षा नौ में पढ़ रही थी, लेकिन उनके पक्षकार आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण फीस नहीं जमा कर पाए। स्टाफ ने छात्रा को कक्षा से बाहर निकालकर धूप में खड़ा रखकर अन्य छात्र-छात्राओं के सामने अपमानित किया। कक्षा में गैरहाजिरी लगाकर उसका मानसिक उत्पीड़न किया। 30 सितंबर 2024 को कक्षा 9 के नामांकन के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराकर नामांकन कराया गया। तमाम प्रयासों के बाद छात्रा को परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन मनमानी के कारण उसका परीक्षाफल रोक लिया गया। फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाया गया।



