रामायण” के रचनाकार श्री वाल्मिकी जी की जयंती के उपलक्ष में छात्रों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री जवाहर लाल बघेल, प्राचार्या श्रीमती नेहा सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया

आज दिनाँक 06/10/2025 को मॉडर्न कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में संस्कृत जगत के प्रथम कवि और महाकाव्य ” रामायण” के रचनाकार श्री वाल्मिकी जी की जयंती के उपलक्ष में छात्रों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री जवाहर लाल बघेल, प्राचार्या श्रीमती नेहा सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु छात्रों द्वारा वाल्मिकी जी के जीवन पर आधारित लघु नाटक और रामायण की प्रसिद्ध चौपाइयों का पाठ करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री जवाहरलाल बघेल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और आशीर्वाद प्रदान किया और बताया कि कैसे एक डाकू एक महान विद्वान,लेखक बन गया और रामायण रचकर जीवन का निर्माण करना सिखाया। इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह बघेल ( Bunty) श्री अनिल कुमार बघेल, उप प्रधानाचार्या पल्लवी सक्सैना एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।



