नदीम खान बने आसपा के महानगर अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौर्य एवं बहुत ही वरिष्ठ एवं सम्मानित साथी हुसैन भाई दोनों ने उन्हें नियुक्ति पत्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया

आज 05/10/2025 को प्रदेश अध्यक्ष आसपा सुनील कुमार चित्तौड़ पूर्व एमएलसी के आदेश अनुसार तथा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौर्य की सहमति से मुख्य मंडल प्रभारी एम एस निमेश द्वारा नदीम खान को अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसी उपलक्ष्य में एक स्वागत कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष नदीम खान के आवास पर रखा गया ,जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौर्य एवं बहुत ही वरिष्ठ एवं सम्मानित साथी हुसैन भाई दोनों ने उन्हें नियुक्ति पत्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया ।तथा उनसे आशा की कि वह जल्द से जल्द महानगर कमेटी बनाकर आजाद समाज पार्टी के कारवां एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के हाथों को मजबूत करेंगे। तत्पश्चात जिला प्रभारी एवं मंडल महासचिव बृजेश कुमार ने आजाद समाज पार्टी में चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की तथा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रांत कुमार ने भाई के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया ।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सैयद सिब्ते असगर, एड एहतिशाम ,इफ्तिकार अहमद, इरफान अली खान ,शाहिद जफर, शाहिद जमाल , मारुल हक सिद्दीकी, एडवोकेट हैदर अब्बास, एडवोकेट बदर खान ,अमजद तौशिफ, कुंवर रियाज,असलम सैफी, सलीम शेरवानी ,शादाब खान, फारुख मतीन, सुनील, बाबर आदि कई लोग उपस्थित रहे।



