रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट का सफल “रक्तदान महादान शिविर – 2025”
मलखान सिंह चिकित्सालय, अलीगढ़ में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट द्वारा पीडीजी स्व. रोटेरियन विवेक गर्ग जी की पावन स्मृति में आयोजित रक्तदान महादान शिविर – 2025 समाजसेवा और मानवता का जीवंत उदाहरण बन गया।यह शिविर 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को मलखान सिंह चिकित्सालय, अलीगढ़ में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CMS डॉ. जगवीर सिंह वर्मा ने रक्तदान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।” उन्होंने रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट द्वारा समाजहित में किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमित अग्रवाल जी ने गणेश पूजा एवं फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया और क्लब टीम को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन रत्नेश वार्ष्णेय, सलाहकार रोटेरियन सुबोध सुहृद एवं मार्गदर्शक रोटेरियन दीपक अग्रवाल जी ने अपनी प्रेरक भूमिका से आयोजन को उत्कृष्ट दिशा दी।क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सूर्य प्रकाश, सचिव रोटेरियन राजकुमार पचौरी, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मोहित अरोरा सहित सभी Co-Chairman – राजीव, आशीष, सुशील, सजल, अनुज, नीरज, संजय व लोकेश ने टीम भावना से शिविर को सफल बनाया।इस अवसर पर रोटेरियन संजय अग्रवाल, विपुल गुप्ता, नितिन प्रभाकर, विनय वैश, अनुराग अग्रवाल, संदीप जी, संजीव मदान सहित अनेक सदस्यों ने सपत्नीक रक्तदान किया।रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट ने पुनः सिद्ध किया – “रक्तदान ही सच्चा जीवनदान है, सेवा ही सर्वोपरि है।



