हाथरस

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा तथा एसीएफ/आरएफओ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 को सकुशल, सूचितापूर्ण, नकलविहीन, पारदर्शिता से सम्पन्न

परीक्षा के पूर्व सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाये पूर्ण करा ले

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा तथा एसीएफ/आरएफओ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 को सकुशल, सूचितापूर्ण, नकलविहीन, पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाए- जिलाधिकारी
परीक्षा के पूर्व सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाये पूर्ण करा ले।
जनपद में 14 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में 5568 परीक्षार्थी बैठेंगे।
हाथरस 06 अक्टूबर, 2025 (सूचना विभाग)। जनपद में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के सकुशल आयोजन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक
आयोजित की गई।
जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ बैठक करते हुए परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, गोपनीय सामग्री की सील सुरक्षित रखने, एवं निर्देश पुस्तिका के अनुसार दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल, सूचितापूर्ण, पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएं, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण करा ले साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि परीक्षा पूर्व सभी तैयारियां/व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने परीक्षा केन्द्रों के आवागमन के मार्ग को देख ले साथ ही वैकल्पिक मार्ग को भी देख ले। आयोग के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा के तीन दिन पूर्व कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण करा ले, कार्यदाई संस्थाएं सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी व्यवस्थाएं पूर्ण करे ले। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ली जाय। सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने परीक्षा से पहले केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने और किसी भी तकनीकी या व्यवस्थागत कमी को तत्काल सुधारने का भी आदेश दिया।
    आयोग द्वारा नियुक्त किए गए परीक्षा समन्वयी अभि अरुण उपाध्याय ने परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए आयोग के दिशा निर्देशों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक के दायित्वों के बारे में भलीभांति विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतया प्रतिबंधित होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक। उन्होंने बताया कि जनपद में 14 केन्द्रों के माध्यम से 5568 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्न उपस्थित रहे।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!