अलीगढ़

नुमाइश मैदान में 9 से 18 अक्टूबर तक लगेगा “स्वदेशी मेला”

स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को मिलेगा बड़ा मंच,माँटी, मेहनत और आत्मनिर्भरता का संगम

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर अलीगढ़ के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में 10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025” के दौरान की गई घोषणा के क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है।स्वदेशी मेले का उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” के भाव को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों, हस्तशिल्प, माटी कला, खादी एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़े मंच पर बढ़ावा देना है। मेले में जिले के विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्राम्य उद्योग, युवा कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग, पीएफडीसी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से जुड़ी इकाइयों के स्टॉल लगाए जाएंगे।संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी कारीगरों, हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और उद्यमियों से अपील की गई है कि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करने के लिए मेले में सक्रिय भागीदारी करें। मेले में स्टॉल का आवंटन “प्रथम आवत, प्रथम पावत” के आधार पर निशुल्क किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादक अपने सामान का प्रदर्शन कर सकें। मेले के दौरान सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान से संबंधित वेंडर मीट एवं तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति, लोक कला और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर मेले को आकर्षक और जीवंत बनाया जाएगा।उद्योग विभाग द्वारा बताया गया कि मेले में बैनर, ब्रांडिंग एवं प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक लाइट, ऑडियो-वीडियो और अन्य सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे प्रदर्शनकर्ताओं को बेहतर मंच मिल सके। 10 दिवसीय आयोजन के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!