हाथरस
अवैध शराब निर्माण/बिक्री /परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त
उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा

जनपद हाथरस अलीगढ़ प्रभार
अवैध शराब निर्माण/बिक्री /परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट तथा थाना कोतवाली अंतर्गत सासनी गेट, खातिखाना, टुकसान , नगला सड़क आदि विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया गया और अनुज्ञपियो को pos मशीन से शत प्रतिशत बिक्री हेतु निर्देशित भी किया गया |
इसके अतिरिक्त हाथरस इगलास मार्ग में स्थित विभिन्न होटल/ढाबों की भी सघन तलाशी ली गई ।
कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



