Uncategorized

बकायेदारों पर हुई तालाबंदी-नगर निगम सम्पत्ति कर समय से जमा न करना पड़ रहा भारी

04 जोन में सीलिंग व वसूली की कार्यवाही

नगर निगम की गृह कर वसूली को बढ़ाने के लिए प्रयासरत अलीगढ़ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम के सभी जोन में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग और तालाबंदी की कार्यवाही जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में शुरू हो गयी है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि बड़े बकायेदारों से सम्पत्ति कर वसूली के लिये नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सीलिंग व वसूली की कार्यवाही अब शुरू हो गयी है रोज़ाना सभी ज़ोन में बड़े बकायेदारों पर ये कार्यवाही होगी।


नगर आयुक्त ने बताया कि बुद्धवार को सभी 4 जोन में जोनल अधिकारियों और गृहकर टीम की मौजूदगी में तालाबंदी की कार्यवाही की गई
जिसमें जोन सं०-1 में कुल 07 सम्पत्तियों पर बकाया रू27,17,140.00 के सापेक्ष कुल 06 भवन स्वामी क्रमशः श्री जावेद इकबाल कादरी व सुहेल कादरी व नजमा परवीन आदि भवन सं0-4/263ए मौहल्ला दोदपुर से रू1,93,500.00, श्रीमती सितारा बेगम पत्नी मौ० यासीन भवन सं0-4/104 मौहल्ला दोदपुर-। से रू1,45,000.00, श्री गौरव सैनी, राहुल सैनी पुत्र विनोद कुमार भवन सं0-3/7ए मौहल्ला जनकपुर से रू1,00,000.00, श्री हरजीत सिंह, परमजीत सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह भवन सं0-3/106 (ए) मौहल्ला मैरिस रोड से रू 2,06,900.00, प्रबन्धक मैथिल ब्राह्मण संस्त पाठशाला पंजित भवन सं0-3/469ए मौहल्ला रामघाट रोड से रू 1,00,000.00 व प्रबन्धक मैथिल ब्राहमण संस्त पाठशाला पंजित भवन सं0-3/469 बी मौहल्ला रामघाट रोड से रू0 1,00,000.00 कुल रू8,45,400.00 की वसूली की गयी।

जोन सं0-2 में कुल 08 सम्पत्तियों पर बकाया रू13,49,272.00 के सापेक्ष 03 भवन स्वामी क्रमशः श्रीमती नीलम देवी भवन सं0-19/429/3 मौहल्ला पला साहिबाबाद से रू35,000.00, श्री मोनू यादव भवन सं0-19/1734 मौहल्ला पला साहिबाबाद से रू50,000.00 व श्रीमती पिंकी देवी भवन सं0-2323/1 मौहल्ला आर०के० पुरम् से रू20,000.00 कुल रू1,05,000.00 की वसूली की गयी।

जोन सं0-4 में कुल 15 सम्पत्तियों पर बकाया रू13,72,140.00 के सापेक्ष कुल 02 भवन स्वामी क्रमशः श्री नौसे पुत्र हाजी सलमान भवन सं0-13/12 मौहल्ला सराय बैरमबेग से रू0 25,000.00 व श्री प्रताप सिंह पुत्र शेखचन्द्र भवन सं०-5/77सी मौहल्ला बीमा नगर से रू0 10,000.00 कुल रू0 35,000.00 की वसूली की गयी।

उन्होंने बताया कि कुल 30 सम्पत्तियों के सापेक्ष कुल 11 सम्पत्तियों से रू 9,85,400.00 की वसूली की गयी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!