प्रसव के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
गांव वीरनगर में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने प्रसव के बाद दम तोड दिया जिसे लेकर मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर अरोप लगाए

सासनी। गांव वीरनगर में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने प्रसव के बाद दम तोड दिया जिसे लेकर मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर अरोप लगाए हैं। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव वीरनगर निवासी सचिन विवाह करीब छह वर्ष पूर्व राजस्थान के डीग जिला निवासी विनेश उर्फ पप्पी के साथ हुआ था। बताते हैं कि विनेश को प्रसव पीडा हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया मगर जन्म देने के बाद वीनेश की तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों और चिक्त्सिकांें ने उसका इलाज कर बचाने का काफी प्रयास किया मगर वीनेश की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर मृतका के मायका पक्ष को इसकी सूचना दी गई। तो मृतका के मायका पक्ष के लोग गांव वीरनगर पहुच गये, जहा मृतका के भाई दिनेश ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या करने का अरोप लगाया है। मगर कोतवाली में अभी कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि वीनेश की मौत कैसे हुई।



