अलीगढ़

धान खरीद केंद्र का हुआ शुभारंभ, डीएम ने किसानों का किया सम्मान  

जिलाधिकारी ने हरदुआगंज मंडी में की धान खरीद की शुरुआत

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को हरदुआगंज मंडी पहुंचकर किसान के धान की तौल कराकर जिले में धान खरीद कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने धान लेकर पहुंचे पहले किसान रवेन्द्र सिंह, निवासी हरदुआगंज देहात द्वारा नामित उनके पुत्र मुनेश कुमार का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया, जिससे किसानों में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। केन्द्र प्रभारी कु0 प्रियंका राजपूत ने किसान द्वारा लाये गये लगभग 50 कु0 धान की तुलाई प्रारम्भ करायी।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कॉमन धान का मूल्य 2369 रूपये प्रति कुंतल, ग्रेड-ए धान का मूल्य 2389 प्रति कुंतल, बाजरा का मूल्य 2775 प्रति कुंतल और मक्का का मूल्य 2400 रूपये प्रति कुंतलय निर्धारित किया गया है किसानों की सुविधा के लिए जिले में 14 केन्द्र व मण्डल में खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 संस्था के 65 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। इसी प्रकार मण्डल में बाजरा खरीद के लिए 44 केन्द्र व मक्का खरीद के लिए 21 केन्द्र खोले गये हैं। सभी केन्द्रों पर किसानों की सुख-सुविधा सहित अन्य समस्त व्यवस्थायें पूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद्य विभाग की वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in  पर सभी फसलों के लिए एक ही ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा कृषकों द्वारा फत् ब्वकम के माध्यम से किसान मित्र एप डाउनलोड कर स्वयं अथवा जन सूचना केन्द्र या साइबर कैफे तथा क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकेगा। फसल की बिक्री के लिए समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक खुले रहेंगे फसल का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसान के आधार से लिंक या एनपीसीआई मैप बैंक खाते में किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी राजकीय क्रय केन्द्र पर अपनी फसल विक्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्राप्त करें।डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी क्रय केन्द्र समय से खुले रहें और फसल विक्रय के लिए  केन्द्र पर आये किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे उन्होंने मंडी में धान की तौल, भंडारण और भुगतान की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!