अलीगढ़

डीईओ ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जारी

05 दिसम्बर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन

अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए संशोधित समय सारणी जारी की गई।डीईओ ने बताया कि वर्तमान में पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है जिसके तहत 13 अक्टूबर तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी। 14 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी। 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र, मतदेय स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियाँ तैयार की जाएंगी। 05 दिसम्बर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जाएगा और 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी आवेदन के साथ ही अन्य दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ तैयार कर सहायक निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय में जमा की जाएगी। 24 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें मूल सूची में यथास्थल समाहित किया जाएगा। 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक पूरक सूचियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटोप्रतियाँ तैयार की जाएंगी। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।डीईओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा, किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!