मिशन शक्ति फेज़-05” के तहत दून पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्र छात्राओं व आमजन को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुये साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत दून पब्लिक स्कूल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत दून पब्लिक स्कूल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला/बालिकाओं व आमजन को मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा, प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र एवं स्कूल के छात्र/छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम स्कूल स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ बेट कर उनका स्वागत किया गया तथा द्वारा दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार/उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0पुलिस पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं/कल्याणकारी योजनाओं जैसे- वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098, वन स्टाप सेंटर- 181, साइबर हेल्प लाइन नं0- 1930 , स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन नं0-102, एम्बुलेंस सेवा-108 आदि व मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि व अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम में संवाद, सुरक्षा, समाधान के अंतर्गत उपस्थित समस्त लोगों को मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न पहल के बारे में बताई गईं । प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित गये हैं, जहां महिलाओं को त्वरित सहायता, कानूनी सलाह और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है । साथ ही एंटी-रोमियो दलों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है । विद्यालयों और कॉलेजों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर संवाद कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त, वन स्टॉप सेंटर और 1090 व 112 हेल्पलाइन को भी और प्रभावी बनाया जा रहा है ताकि महिलाएं बिना झिझक अपनी बात रख सकें ।
बॉक्स

➡️ मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत पीडित महिलाएं निम्न प्रकार अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है-
1- एन्टी रोमियो स्क्वाड- जनपद के प्रत्येक थानों में एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन किया गया है जिसके माध्यम से प्रतिदिन अपने- अपने थानों क्षेत्रों में स्कूलों/महिला बहुलता के भीड-भाड बाले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाती है । छात्राएं/महिलाएं एन्टीरोमियों टीम के माध्यम से भी शिकायत/सहायता प्राप्त कर सकती है ।
2-आकस्मिक सहायता- पीडित महिलाए/बालिकाएं आकस्मिक सहायता हेतु उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही पुलिस आपातकालीन सेवा- डायल 112 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । इसके अतिरिक्त उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य हेल्पलाईन नम्बर जैसे वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।
3- महिला बीट पुलिस अधिकारी- जनपद के समस्त थानों में महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की गई है जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान की जा रही है । यदि कोई पीडिता थाने आने में असमर्थ है तो महिला बीट पुलिस अधिकारी के माध्यम से सहायता हेतु अपनी समस्या बता सकती है ।
4- मिशन शक्ति केन्द्र- जनपद के समस्त थानों में “मिशन शक्ति केंद्रों” की स्थापना की गई है। इन केंद्रों का उद्देश्य है महिलाओं को 24*7 घंटे 360° सपोर्ट देना, काउंसलिंग, शिकायत का त्वरित निपटारा, पुनर्वास आदि उपलब्ध कराना है । इन केन्द्रों के माध्यम से पीडित महिला की प्रार्थना पत्र प्राप्त करने से सम्पूर्ण विधिक कार्यवाही तक सहायता तथा विभिन्न विभागों की मदद एवं प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा पीडित महिला का मानसिक एवं सामाजिक पुनर्वास कराना है ।
5- महिला बीट पुलिस अधिकारी- जनपद के समस्त थानों में महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की गई है जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान की जा रही है । यदि कोई पीडिता थाने आने में असमर्थ है तो महिला बीट पुलिस अधिकारी के माध्यम से सहायता हेतु अपनी समस्या बता सकती है ।
आकस्मिक सहायता- पीडित महिलाए/बालिकाएं आकस्मिक सहायता हेतु उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही पुलिस आपातकालीन सेवा- डायल 112 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । इसके अतिरिक्त उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य हेल्पलाईन नम्बर जैसे वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।
➡️ साइबर अपराधों से सुरक्षा- महोदय द्वारा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि नई-नई Technology के चलते साइबर अपराधों का ग्राफ बढता जा रहा है, जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते है । साइबर अपराधों से बचावों के सम्बन्ध में विस्त़ृत जानकारी दी गई एवं बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करें, अपनी प्रोफाइल हमेशा लॉकर करके रखें । यदि आपके साथ कोई साइबर स्टॉकिंग एवं साइबर बुलिंग सम्बन्धी घटना हो जाती है तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा सहायता केन्द्र पर शिकायत दर्ज करा सकती है, महिला सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।



