ला’ शेफ़ रेस्टोरेंट में बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल का शुभारंभ
शहर के प्रतिष्ठित La’ Chef Multi Cuisine Restaurant में शुक्रवार को “बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल” का भव्य शुभारंभ

अलीगढ़। शहर के प्रतिष्ठित La’ Chef Multi Cuisine Restaurant में शुक्रवार को “बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल” का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय (PCS) श्री दिग्विजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ला’ शेफ़ रेस्टोरेंट द्वारा इस प्रकार के फूड फेस्टिवल्स का आयोजन शहरवासियों को नए स्वादों से परिचित कराने का उत्कृष्ट प्रयास है।रेस्टोरेंट से गोविंद सिंह रावत के अनुसार फेस्टिवल में मेहमानों को शाही अंदाज़ की विविध प्रकार की बिरयानी एवं सिज़लिंग कबाब्स का आनंद आकर्षक कीमत पर मिलेगा। पहले 50 मेहमानों को कॉम्प्लिमेंट्री फिरनी भी दी गईयह अलीगढ़ शहर मैं पहले ऐसा आयोजन है, lachef अक्सर विविध प्रकार के आयोजन कराता रेहता हैयह फेस्टिवल कल 14 अक्टूबर को भी सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य vaibhav raj singh , चंद्रिका अग्रवाल, मोहम्मद zeeshan , areena उपस्थित रहे
और व्यंजनों की स्वादिष्टता की सराहना की।



