सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानो व महिलाओ का धरना अहोई अष्टमी के दिन भी रहा जारी
भूमाफियाओ की दबंगई व प्रशासन की अनदेखी के चलते आज हमारे बच्चे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर

अलीगढ के गांव चिलकौरा मे भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिलाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व मे सरकारी चारागाह व मरघट और दीगर बंजर की जमीन को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानो व ग्रामीणो का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन अहोई अष्टमी पर भी जारी रहा।धरना-प्रदर्शन मे मौजूद महिलाओ ने कहा कि आज अहोई अष्टमी का पावन पर्व है माताएं अपने बच्चो की दीर्घायु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखती है जिससे बच्चो की लंबी आयु हो सके मगर कुछ भूमाफियाओ की दबंगई व प्रशासन की अनदेखी के चलते आज हमारे बच्चे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है और बच्चो को देखकर आज हम भी बच्चो के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे है।भारतीय किसान यूनियन सुनील के युवा जिलाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन के हठधर्मिता के कारण करवाचौथ और अहोई अष्टमी पर भी धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहा और हम प्रशासन को अपने माध्यम से बता देना चाहते है कि अगर सरकारी संपत्ति को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त नही कराया तो धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा चाहे दीपावली और भैया दूज धरना स्थल पर ही क्यो न मनाना पड़े। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह व राजकुमार चौधरी बंटी बघेल जिला सचिव देवेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष रवि बघेल अमर सिंह बाबूलाल रामवीर सिंह केहरी सिंह पूर्व प्रधान आकाश दीपक लक्ष्मी देवी मीना देवी गुड्डी देवी कमलेश देवी पूनम देवी दर्शन देवी काफी संख्या मे मातृशक्ति किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।



