अलीगढ़
निःशुल्क सरसों मिनी बीज किट प्राप्त करने के लिए 20 अक्टूबर तक करें बुकिंग
तिलहनी फसलों के अन्तर्गत निःशुल्क राज्य सहायतित सरसों बीज प्रजाति पी0एम0-32 बीज मिनी किट 405 कुंतल उपलब्ध हुआ

अलीगढ़ : जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने जिले के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि जिले में तिलहनी फसलों के अन्तर्गत निःशुल्क राज्य सहायतित सरसों बीज प्रजाति पी0एम0-32 बीज मिनी किट 405 कुंतल उपलब्ध हुआ है, जो जनपद के सभी बीज भण्डारों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आपूर्तित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरसों बीज मिनीकिट कृषकों को बुकिंग उपरान्त निःशुल्क वितरण की जायेगी। विभाग में बीज का वितरण ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठायंे। सरसों बीज मिनीकिट की बुकिंग 20 अक्टूबर तक होगी एवं वितरण कार्य 30 अक्टूबर तक किया जायेगा।



